India junior women hockey: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए U19 ऑस्ट्रेलिया टीम को 1-0 से मात दी। इससे पहले के दोनों मैचों में हार झेलने वाली भारतीय टीम ने इस जीत के साथ जोरदार वापसी की है।
कनिका सिवाच का विजयी गोल
इस रोमांचक मुकाबले का निर्णायक पल तीसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में आया। भारत की युवा खिलाड़ी कनिका सिवाच ने 32वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई, जो मैच के अंत तक कायम रही। पहला हाफ गोलरहित रहा था, लेकिन सिवाच के गोल ने भारत के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में मिली थी हार
भारत को दौरे के शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-21 टीम से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तीसरे मैच में मिली यह जीत खिलाड़ियों के मनोबल के लिए बेहद अहम साबित हुई। टीम ने मैदान पर संयम, आक्रामक रणनीति और दमदार डिफेंस का शानदार संतुलन दिखाया।
अब कैनबरा चिल से होगा अगला मुकाबला
भारतीय जूनियर टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर हॉकी वन लीग खेलने वाले क्लब कैनबरा चिल से होगा। टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं, और इस जीत से मिली ऊर्जा उनके प्रदर्शन को और बेहतर बना सकती है।