मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में दिखाया जलवा, 199 किलो उठाकर जीता रजत पदक और भारत का परचम लहराया

Mirabai Chanu: भारतीय स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने नॉर्वे के फोर्डे में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिला 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने 199 किग्रा वजन उठाया और तीसरा पदक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने नाम किया।
चोटों और संघर्षों के बावजूद शानदार प्रदर्शन
मीराबाई का इतिहास: 2017 से अब तक
2017 में विश्व चैंपियन बनी मीराबाई चानू ने 2022 में रजत पदक जीता था। इस बार उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में 199 किग्रा (84 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) का कुल भार उठाकर पोडियम पर जगह बनाई।
स्नैच में संघर्ष, क्लीन एंड जर्क में दमदार वापसी
स्नैच में मीराबाई को 87 किग्रा वजन उठाने में मुश्किल आई, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 84 किग्रा सफलतापूर्वक उठाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 109, 112 और 115 किग्रा उठाकर दर्शकों और आलोचकों को प्रभावित किया।
टोक्यो ओलंपिक जैसी ऊर्जा और आत्मविश्वास
मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक (2021) में जैसे 115 किग्रा उठाकर भारत को रजत पदक दिलाया था, वही ऊर्जा और आत्मविश्वास इस बार भी उन्होंने दिखाया।
कोच का लक्ष्य और उत्साहवर्धक प्रदर्शन
भारतीय टीम के मुख्य कोच विजय शर्मा का लक्ष्य था कि मीराबाई 200 किग्रा पार करें। हालांकि वह 199 किग्रा तक ही पहुंचीं, लेकिन उनका प्रदर्शन पूरी तरह से उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक रहा।
प्रतियोगिता का समापन और अन्य पदक विजेता
स्वर्ण पदक उत्तर कोरिया की रि सोंग गुम ने 213 किग्रा वजन उठाकर अपने नाम किया। कांस्य पदक थाईलैंड की थनयाथोन सुक्चारो ने 198 किग्रा उठाकर जीता।