नोएडा । स्वच्छ नोएडा, स्वस्थ्य नोएडा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में स्वच्छ मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। मैराथन दौड़ का शुभारंभ नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम ने हरी झंडी दिखाकर किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन के अन्तर्गत स्वच्छता के संदेशों को भी प्रसारित किया गया। जैसे यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं है। बेहतर साफ सफाई से ही नोएडा के सेक्टरों एवं ग्रामों को आदर्श बनाया जा सकता है। स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपनाया जाए कि वह आदत बन जाए। आदि विचारों से नोएडावासियों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया गया। स्वच्छ मिनी मैराथन दौड़ में विभिन्न श्रेणियों (पुरूष एवं महिला) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नोएडा सीईओ ने शील्ड एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया। मैराथन रेस के उपरान्त नोएडा क्षेत्र में सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारियों को कार्य करने की सुविधा के लिए सेफ्टी किट वितरण किए गए।
कार्यक्रम के दौरान फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा,केके जैन, पवन यादव, डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, विजय रतूड़ी, सहित अन्य लोगों ने पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहरवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नौएडा प्राधिकरण से उप महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, परियोजना अभियंता (जन स्वा.) गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वा.।।) आरके शर्मा के अलावा मेसर्स कोफोर्ज लिमिटेड की वाईस प्रेसीडंेट मंजरी मिश्रा एवं मानविका शर्मा, मैसर्स गाईडेड फॉच्र्यून समिति की टीम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेक्टर-94 स्थित नोएडा प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय परिसर में नोएडा प्राधिकरण एवं मैसर्स सनवोडा इलेक्ट्रॉनिक कंपनी लिमिटेड के द्वारा पौधारोपण किया गया।