मेरठ। शनिवार रात को थानों, पुलिस चौकियों और सड़कों पर चेकिंग हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चेकिंग में अनुपस्थित मिले लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर संजय वर्मा पर एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मेरठ में शनिवार देर रात एसपी सिटी पीयूष सिंह ने सीओ व थानेदारों को चेकिंग के आदेश दिए थे। देर रात चेकिंग में अनुपस्थित मिले लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर संजय वर्मा पर एक्शन लिया गया। आधी रात को एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी की कार्रवाई से थानेदारों में हड़कंप मच गया।
पुलिस उच्चाधिकारियों की ओर से रात 11 बजे से दो बजे तक सड़क पर वाहनों की चेकिंग करने का आदेश दिया गया था। इसे लेकर एसपी सिटी ने सभी थानेदारों को विधिवत तरीके से चेकिंग करने का आदेश दिया।
लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी संजय इस दौरान वर्मा सोते हुए मिले। जानकारी मिलने पर एसपी बिफर गए। उच्च अधिकारियों को तत्काल रिपोर्ट दी। आधी रात को एसएसपी ने एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। आदेश की अवहेलना करने पर लाइन हाजिर हुए थाना प्रभारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है।
एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने साफ कर दिया है कि पिछले दिनों शिकायत निस्तारण में जो जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वह आगे भी रखा जाए। इसके लिए जरूरी है कि पुलिस पूरी तरह से सक्रिय होकर दिन और रात में काम करे। कोतवाली प्रभारी या फिर थानेदार सोते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।