अयोध्या।“अयोध्या से इस वक्त की बड़ी खबर—6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं। शहर के हर मार्ग पर गाड़ियों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।”“अयोध्या में आज सुरक्षा बेहद कड़ी है। बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी होने के कारण प्रशासन ने पूरे शहर में निगरानी बढ़ा दी है। मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है और हर वाहन को रोककर चेक किया जा रहा है।”पुलिस, PAC, RAF की विशेष तैनाती
“सुरक्षा बलों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की पहचान की जांच की जा रही है।”“6 दिसंबर 1992—आज ही के दिन बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था। ऐसे में हर साल यह दिन सुरक्षा दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। कुछ संगठनों द्वारा आज ‘शौर्य दिवस’ और कुछ समूहों द्वारा ‘काला दिवस’ मनाया जाता है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियाँ कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं।”“अयोध्या प्रशासन का कहना है कि लोग शांतिपूर्वक अपनी दिनचर्या जारी रखें, सुरक्षा के सभी इंतज़ाम सिर्फ एहतियाती कदम हैं।”“अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह कंट्रोल में है, लेकिन पुलिस और प्रशासन लगातार चौकसी बनाए हुए है।