सांप के साथ अस्पताल पहुँचा शख्स! जैकेट में लिपटा ज़हर, देखकर दंग रह गए डॉक्टर
एक वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में एक युवक सांप के काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचता है, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वह सांप को अपनी जैकेट में डालकर अपने साथ ले आया। अस्पताल परिसर में जैसे ही युवक ने जैकेट खोली और अंदर से सांप निकाला, वहां मौजूद लोग और स्टाफ सन्न रह गए।
घटना के दौरान आसपास खड़े लोग युवक से सवाल करते नजर आए, जिनका वह जवाब देता रहा और पूछने पर सांप भी दिखाता रहा। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए डरावना होने के साथ-साथ चौंकाने वाला भी था।
इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब एक मरीज को अपनी जान बचाने के लिए इतना खतरनाक फैसला लेना पड़े, तो यह केवल उसकी मजबूरी नहीं बल्कि पूरे सिस्टम की विफलता को दर्शाता है। अगर अस्पतालों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था, पर्याप्त एंटीवेनम और विशेषज्ञ मौजूद होते, तो शायद किसी मरीज को सांप को साथ लाकर अपनी जान जोखिम में डालने की जरूरत ही न पड़ती।
आज सवाल यह नहीं है कि युवक सांप क्यों लाया, सवाल यह है कि क्या हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी भरोसेमंद है कि कोई मरीज निश्चिंत होकर अपनी जान डॉक्टरों के हाथों में सौंप सके। यही सवाल इस वीडियो के जरिए पूरे सिस्टम के सामने खड़ा हो गया है।
