"झांसी जेल में अली की तलाशी का वीडियो वायरल, अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग"

झांसी। आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को डीजी, जेल और प्रमुख सचिव को पत्र भेज कर अतीक अहमद के बेटे अली के झांसी जेल की तलाशी के कथित वीडियो के मामले की जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अली की तलाशी का जो कथित वीडियो सामने आया है, वह प्रथमदृष्टया झांसी जेल के बाहर का नहीं, बल्कि उस स्थान का दिखता है जो जेल के गेट के ठीक अंदर होता है, जहां कैदियों को जेल में अंदर ले जाने से पहले तलाशी ली जाती है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार जेल के अंदर की तलाशी का वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक किए जाने का आरोप अपने आप में अत्यंत गंभीर है। विशेष कर तब जबकि संबंधित कैदी सुरक्षा और तमाम कारणों से नैनी जेल प्रयागराज से सैकड़ों किलोमीटर दूर झांसी जेल में ट्रांसफर किया गया है।
उन्होंने आरोप सही पाए जाने पर जेल अधीक्षक सहित अन्य का उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने की मांग की है। यह जानकारी आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ.नूतन ठाकुर ने दी। इस सम्बन्ध में अमिताभ ठाकुर ने अपना वीडियो भी जारी किया है।