गोरखपुर से CM Yogi का बड़ा संदेश: विकास और रोजगार पर फोकस

गोरखपुर। गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा संबोधन सामने आया है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की बीजेपी सरकार जनता, जनार्दन के लिए पूरी तरह समर्पित है और प्रदेश को नए विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने गोरखपुर की जनता को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि धरातल पर बदलाव लाने का काम कर रही है।
सीएम योगी ने अपने भाषण में खासतौर पर विकास और रोजगार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तेजी से निवेश बढ़ रहा है और यह निवेश प्रदेश के युवाओं के लिए लाखों रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
साथ ही, डबल इंजन सरकार ने बुनियादी ढांचे से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में नई योजनाएँ लागू की हैं।
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में यहां विकास की नई गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सरकार की सबसे बड़ी ताकत है और इसी विश्वास के दम पर यूपी आज देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है।