UPSSSC PET Exam: 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, 46 जिलों में कड़े इंतज़ाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज़ सेलेक्शन कमीशन यानी UPSSSC की बहुप्रतीक्षित PET परीक्षा 6 और 7 सितंबर को प्रदेशभर के 46 जिलों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में तकरीबन 25 लाख 31 हज़ार 996 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है-पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं। राज्यभर में कुल 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ STF की तैनाती भी की गई है। वहीं 2958 सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा संचालन में 1 लाख 64 हज़ार 615 कार्मिकों की तैनाती की गई है।
केवल प्रयागराज में ही परीक्षा के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 96 हज़ार 480 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन पूरी व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने और किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए चौकस है।