लखनऊ कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगा अनोखा पोस्टर, देखकर दंग रह गए लोग!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे देश में विजयदशमी का त्योहार मनाया गया है।रामलीला मैदान से लेकर तमाम जगहों पर रावण दहन किया गया है। वहीं इस मौके पर जगह-जगह पर विजयदशमी से जुड़े कई पोस्टर लगाए गए हैं।इसी बीच लखनऊ स्थित कांग्रेस दफ्तर में एक अनोखा पोस्टर लगाए है, जो देखते ही देखते चर्चाओं में आ गया है। 10 सिर वाले रावण पर भगवान राम रूपी राहुल गांधी तीर चलाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल यह पोस्टर लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगाया गया है। इस पोस्टर को कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के नेता आर्यन मिश्रा ने लगवाया है। इस पोस्टर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भगवान राम की भूमिका में दिखाया गया है। जबकि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को लक्ष्मण जी के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि भगवान राम की भूमिका में दिख रहे राहुल गांधी रावण पर तीर चलाते हुए नजर आ रहे हैं।पोस्टर की सबसे खास बात यह है कि इसमें रावण के 10 सिर दिखाए गए हैं। उन सभी 10 सिरों पर अलग-अलग नाम लिखा है। मेन सिर पर वोट चोर लिखा है।
जबकि ED, भ्रष्टाचार, जंगलराज और महंगाई का नाम भी अलग-अलग सिर पर लिखा है। इसी तरह दूसरे साइड के सिरों पर EC चुनाव आयोग, CBI, बेरोजगारी, पेपर लीक और तानाशाही लिखा हुआ है। फिलहाल यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और देखते ही देखते राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।