मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस व स्वॉट टीम प्रथम की संयुक्त कार्रवाई में स्कूल संचालक से दस लाख रूपये की रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 11 दिसंबर 2025 को कवल जीत सिंह पुत्र सरदार मनोहर सिंह आहूजा निवासी शास्त्री नगर थाना नौचन्दी ने तहरीर दी कि ईमेल आईडी
nknk.@gmail.com से स्कूल द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के आधिकारिक ईमेल आईडी पर तीन धमकीपूर्ण ईमेल, जिसमें हथियारनुमा, गोला बारुद, धमकी भरी ऑडियो रिकार्डिग, जिसमे वादी से दस लाख रुपये की माँग करना तथा पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी के साथ एक खाता संख्या- 2702*****01 कर्नाटका बैंक में धनराशि डालने के लिए कहा गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नौचन्दी पर मु0अ0स0 438/2025 धारा 308(4)/351(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना नौचन्दी एवं स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में इन्टेलीजेन्स/सर्विलांस के आधार पर मुकदमा में अभियुक्त सन्नी उर्फ सनी पुत्र राम किशन निवासी वार्ड नं0 01 खेडी रोड गाँधी नगर थाना गनौर जनपद सोनीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त एक अपराधिक मानसिक प्रवृत्ति का अपराधी है। जिसके द्वारा उक्त मुकदमा उपरोक्त की घटना को करना स्वीकार किया गया है। आरोपी के द्वारा पूर्व में भी पानीपत में स्कूल संचालक बिजेन्द्र मान को 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के सम्बन्ध मे धमकी दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 13/17 पानीपत (हरियाणा) में अभियोग पंजीकृत है।