योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला | वोटर लिस्ट से लेकर कफ सिरप घोटाले तक सनसनीखेज आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बड़ा भूचाल आ गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चुनाव आयोग पर कड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने वोटर लिस्ट, कफ सिरप घोटाला, प्रदूषण, किसानों के हालात और लोकतंत्र के मुद्दों पर सरकार को हर मोर्चे पर घेरा है।
प्रदूषण को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में AQI नियंत्रण से बाहर हो चुका है और हालत इतनी खराब हैं कि अंतरराष्ट्रीय मैच तक रद्द करने पड़े।
किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि खाद की उपलब्धता नहीं है, धान खरीद नीति कमजोर है और MSP को लेकर किसानों में भारी आशंका बनी हुई है। अखिलेश ने आरोप लगाया, “समाधान देने के बजाय सरकार राजनीतिक तमाशा कर रही है।”
बुलडोजर राजनीति पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हर छोटे मामले में बुलडोजर चल जाता है लेकिन बड़े घोटालों में बुलडोजर क्यों नहीं दिख रहा। उनका आरोप है कि सीएम का बुलडोजर सिर्फ विपक्ष को डराने का साधन बन चुका है।
वोटर लिस्ट से लेकर घोटालों तक, कफ सिरप से लेकर बुलडोजर की राजनीति तक अखिलेश यादव के ये आरोप उत्तर प्रदेश की राजनीति को और गर्मा सकते हैं। अब सवाल ये है कि सरकार और चुनाव आयोग इन आरोपों पर कब और कैसे जवाब देंगे।
देखें पूरा वीडियो...
