मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंचमुखी में स्थानीय लोगों ने एक घर में बाप-बेटे पर देह व्यापार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर थाना नगर कोतवाली पुलिस पहुंची और घर से बाप-बेटे के साथ एक प्रेमी जोड़ा हिरासत में लिया गया।
स्थानीय निवासी सुभाष ने बताया कि यह दोनों लंबे समय से अपने घर में यह गतिविधि कर रहे थे। उनका आरोप है कि बाप-बेटे अक्सर युवाओं और युवतियों को इस घर में लाते और माहौल को खराब कर रहे थे। सुभाष ने यह भी बताया कि बाप-बेटे ने अपनी पत्नी और लड़की के साथ मारपीट की और उन्हें घर से भगा दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिजेंदर और मुकुल नामक बाप-बेटे पहले भी इसी तरह के मामलों में पकड़े गए थे। इस बार भी पुलिस ने दो लड़कियों को घर से सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि लड़के पहले ही घर से फरार हो चुके थे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।