मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर ऐतिहासिक बंद, व्यापार और डॉक्टर्स ने दिया समर्थन
मेरठ। पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आज मेरठ बंद है। बंद को व्यापारिक, सामाजिक, डॉक्टर्स, राजनैतिक दलों समेत करीब 500 से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है। आज सुबह से सभी दुकानें बंद हैं। मुस्लिम क्षेत्रों में बंद को समर्थन देते हुए व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी हैं।
सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा है। हापुड अड्डा, दिल्ली रोड, बेगमपुल, बुढ़ाना गेट, खैरनगर, गढ़ रोड, हापुड रोड, मवाना रोड, बच्चा पार्क और पीएल शर्मा रोड सहित कई इलाकों में दुकानों के शटर नहीं खुले। वहीं कचहरी के गेट पर वकील सुबह से ही धरने पर बैठे हैं। मेरठ बंद को शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर समेत जिलों से समर्थन मिला है। मेरठ में सपा नेता अतुल प्रधान ने बंद को समर्थन दिया और व्यपारियों के बीच पहुंचे।
मेरठ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी बंद को पूर्ण समर्थन दिया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. मनीषा त्यागी और सचिव डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चिकित्सक ओपीडी सेवाएं नहीं देंगे। हालांकि, मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह बहाल रखी गईं।
बंद को सफल बनाने के लिए जिला बार एसोसिएशन और मेरठ बार एसोसिएशन की टीम सुबह 6 से 6:30 बजे के बीच शहर के विभिन्न इलाकों में निकली।
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा, जिला बार अध्यक्ष राजीव त्यागी और महामंत्री अमित कुमार राणा ने अधिवक्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
