मेरठ में स्कूल में सिख छात्र से मारपीट और पगड़ी उतारने का मामला, समाज में आक्रोश
मेरठ। मेरठ के वेस्ट एंड रोड स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज में एक सिख छात्र से मारपीट और उसकी पगड़ी उतारने का मामला आया है। इस मामले में पिता की तहरीर पर पांच नामजद और अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआद दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। इस पूरे प्रकरण से सिख बिरादरी में आक्रोश है। सिख समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
बताया जाता है कि सनातन धर्म इंटर कालेज में एक सिख छात्र से पांच-छह छात्रों ने मारपीट की। सिख छात्र की पगड़ी उतार दी। इसके बाद जातिसूचक शब्द कहे गए। छात्र के पिता ने पांच नामजद व तीन-चार अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने जानकारी दी कि भावनपुर के गांव पंचगांव पट्टी निवासी जगदेव सिंह ने बताया कि उनका बेटा सरबजीत सिंह सनातन धर्म इंटर कालेज वेस्ट एंड रोड में कक्षा 12 का छात्र है।
आरोप है कि छात्रों का गुट उसके बेटे से रोज गाली गलौज व मारपीट करते हैं। 16 अक्टूबर को कक्षा 12 के पांच छात्रों ने सरबजीत से मारपीट की। उसकी पगड़ी उतारकर बाल खींचे। इसके बाद दो छात्रों को निलंबित भी कर दिया गया।
