मेरठ में 'लिव-इन' पार्टनर का हाई-वोल्टेज ड्रामा: ससुराल की चौखट पर 10 घंटे का धरना, पुलिस के अल्टीमेटम पर मिली घर में एंट्री
मेरठ। मेरठ में लिव इन में रहने वाली प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने के बाद युवक ने उसको रखने से मना कर दिया। युवती सीधे थाने पहुंची और वहां से पुलिस को लेकर युवक के घर आई। पुलिस ने जब एफआईआर दर्ज करने की बात कही तो आरोपी प्रेमी ने उसको अपने घर पर रख लिया।
पुलिस के अनुसार मवाना निवासी युवक का जानी के गांव की युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था। दोनों ने कोर्ट मैरिज की, बाद में युवक ने प्रेमिका को साथ रखने से मना कर दिया। इसके बाद हंगामा हुआ।
खिर्वा रोड के एक गांव में रह रहे युवक के घर के सामने एक युवती ने दस घंटे तक हंगामा किया। युवती का आरोप था कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवक ने उससे कोर्ट मैरिज की है। वह अब अपनी ससुराल में रहना चाहती है। युवती के हंगामा करने पर प्रेमी उससे मारपीट कर घर से भाग गया। हालांकि पुलिस को सूचना देने के बाद रात दस बजे युवक के परिजनों ने उसे अपने मकान में बुला लिया।
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मवाना निवासी युवक काफी समय से खिर्वा रोड स्थित गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा है। युवक की दोस्ती चार साल पहले फेसबुक पर जानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। हंगामा कर रही युवती ने बताया कि चार साल तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे और मार्च 2025 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की।
कुछ दिन पहले युवक के परिजनों को कोर्ट मैरिज की जानकारी हुई थी। परिजनों ने युवती को स्वीकार नहीं किया था। युवती ने मामले की पुलिस से शिकायत की थी। इसकी सुनवाई परिवार परामर्श केंद्र में हो रही है। युवती अपने प्रेमी के घर के बाहर पहुंच गई। यहां युवक भी अपने परिजनों के संग मौजूद था। युवती को देख युवक कोध्रित हो गया। उसने युवती के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी भाग गया।
पुलिस ने देर रात युवक के परिजनों से कहा कि यदि युवती चाहे तो उसकी ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। तब देर रात दस बजे युवक के परिजनों ने उसे मकान के अंदर ले लिया।
