मेरठ: रिवॉल्वर लहराकर डांस करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शुरू की जांच
मेरठ में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है, जिसमें एक युवती हाथ में रिवॉल्वर लेकर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आते ही मेरठ पुलिस हरकत में आ गई और मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो कब और किस स्थान का है, साथ ही वीडियो में नजर आ रही लड़की की पहचान की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस संबंधित इंस्टाग्राम आईडी, फॉलोअर्स और पोस्ट की टाइमलाइन को भी खंगाल रही है।
मेरठ पुलिस का स्पष्ट कहना है कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें और कानून का पालन करें। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
