दिल्ली की सड़क पर वाहन टकराने पर बवाल, युवती को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
दिल्ली। द्वारका सेक्टर-10 इलाके में बुधवार रात लगभग 9 बजे एक मामूली सड़क हादसा देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गया। दो वाहनों के आपस में टकराने के बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हुई, जो कुछ ही देर में गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई।
विवाद बढ़ने पर सामने वाले पक्ष का एक पुरुष आपा खो बैठा और गुस्से में आकर युवती को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा मामूली था और आपसी बातचीत से इसे सुलझाया जा सकता था, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से गुस्से और संयम की कमी के कारण स्थिति बिगड़ गई। घटना सड़क पर होने के कारण कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि किसी पक्ष ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है या नहीं। पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
