मेरठ में जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
मेरठ। अपर जिलाधिकारी (नगर) की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक आयोजित हुई। पूर्व सैनिक एंव शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं निस्तारण हेतु जिला सैनिक बन्धु की माह जनवरी 2026 की मासिक बैठक जिलाधिकारी के द्वारा नामित एडीएम सिटी बृजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में भूमि संबंधी शिकायतों, विवादो तथा पुलिस से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हे संबधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। उपस्थित पूर्व सैनिकों ने जिला मजिस्ट्रेट का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मामलों को सुना।
बैठक में भूतपूर्व सैनिक शिवेन्द्र सिंह के प्लाट पर भू माफिया द्वारा कब्जा, भूतपूर्व सैनिक दुर्गेश कुमार को मकान की तोडफोड़ अवैध ताला लगाकर जाने से मारने की धमकी देने व अवैध धन की मांग करने, भूतपूर्व सैनिक बीरपाल सिंह मलिक की खेत की पैमाईश करने करने, भूतपूर्व सैनिक अजब सिहं के रिहायशी मकान व खेती पर भतीजे राहुल भाटी व प्रमोद कुमार द्वारा अवैध कब्जा करने और कार्यरत सैनिक के लम्बित मामलों पर चर्चा की गई। सैनिक कल्याण निदेशालय लखनऊ से प्राप्त शिकायतो का स्तर भी लिया गया। इसके अतिरिक्त शहीदों के नाम पर सड़कों के नामकरण से संबधित विषय पर भी कार्यवाही नहीं बढ़ पा रही है। इस विषय पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) की शिकायत आख्या अभी लम्बित है। बैठक में सम्बन्धित प्रकरणो को अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ ने जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
