मेरठ में आज होगा पूर्ण ब्लैकआउट, हवाई हमले से निपटने के लिए सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल
मेरठ। आज दिनांक 23 जनवरी को शाम हवाई हमले के बीच मेरठ में पूरी तरह से शहर में ब्लैकआउट हो जाएगा। इस दौरान पूरे शहर की लाइटें बंद कर दी जाएगी और लोग अपने खिड़की दरवाजे भी बंद कर लेंगे। हम बात कर रहे हैं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सिविल डिफेंस द्वारा ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की। जो कि डीएन इंटर कॉलेज, घंटाघर रेलवे रोड मेरठ में शाम 6 बजे किया जा रहा है। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य हवाई हमले के दौरान आपातकालीन स्थिति में प्रशासन द्वारा क्या प्रतिक्रिया की जानी है तथा आम नागरिकों को किस प्रकार सुरक्षित बचाना है के उद्देश्य से किया जा रहा है।
हवाई हमले के दौरान एक तीव्र ध्वनि का सायरन बजाकर आम नागरिकों को सतर्क किया जाता है।
यह एक चेतावनी प्रणाली है जिसमें सायरन की आवाज एक खास लय में बजाई जाती है। यह धीरे धीरे तेज होती है फिर धीरे धीरे कम होती है। मॉक ड्रिल या वास्तविक आपात स्थिति के दौरान आम नागरिकों को सायरन की ध्वनि होने पर खुले स्थानों से तुरंत हट जाना चाहिए एवं सुरक्षित स्थान जैसे बेसमेंट में चले जाना चाहिए तथा जब तक दोबारा सायरन बजाकर ग्रीन सिग्नल न मिल जाए तब तक वहीं ठहरना चाहिए।
ब्लैकआउट के दौरान अलर्ट सायरन बजते ही संवेदनशील स्थान जो दुश्मन हवाई जहाजों द्वारा टारगेट किया जा सकता है ऐसे स्थानों की बिजली बाधित कर दी जाती है जिससे अंधेरा होने के कारण दुश्मन हवाई जहाज संवेदनशील स्थानों की पहचान नहीं कर पाते हैं। अन्य हितधारक जैसे विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, अग्निशमन एवं आपात सेवाएं, एन०सी०सी०, होमगार्ड, भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा भी इस मॉक ड्रिल में सहयोग प्रदान किया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
