मेरठ में 25 जनवरी को मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जिलेभर में होंगे जागरूकता कार्यक्रम
मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2026 को राष्ट्र के 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
ये जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) मेरठ नूपुर गोयल ने दी है। उन्होंने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पर्व को बृहद रूप से मनाये जाने की योजना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को जनपद, तहसील, ब्लॉक व ग्राम पंचायत (मतदान केन्द्र / मतदेय स्थल) इत्यादि विभिन्न स्तरो पर मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमो / गतिविधियों का आयोजन किया जाना नियत है। 16 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु (थीम) "My India, My Vote" with the tagline of Citizen at the Heart of Indian Democracy. है।
जन-सामान्य से अपील है कि कृपया 25 जनवरी 2026 को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आप अपने निकटतम कार्यालय, शिक्षण सस्थान अथवा मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर पूर्वान्ह 11:00 बजे एवं अपनी सुविधानुसार निर्वाचनों में नैतिक मतदान हेतु शपथ अवश्य ग्रहण करें। यदि उक्त स्थान पर उपस्थित नहीं हो सकते है तो कृपया जहां कही भी हो, यह शपथ अवश्य ले।
मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ- हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
