मुजफ्फरनगर में छात्र व कॉलेज हित में बुलाई गई पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, प्रबंध समिति को मिला खुला समर्थन
मुज़फ्फरनगर। अमरनायक राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, शाहपुर के प्रांगण में शनिवार को छात्र, खिलाड़ी एवं कॉलेज हितों को लेकर आयोजित विशाल पंचायत ने क्षेत्र में नई हलचल पैदा कर दी। पंचायत में हजारों की संख्या में ग्रामीण, अभिभावक, छात्र-छात्राएं और खिलाड़ी पहुंचे और कॉलेज प्रबंधन समिति के समर्थन में एकजुट नजर आए।
पंचायत में कॉलेज के विकास, अनुशासन, शिक्षा व्यवस्था और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में कॉलेज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए प्रबंध समिति के प्रयासों को समर्थन दिया।
कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चौधरी सत्येंद्र बालियान ने दुकानों को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानों का निर्माण कॉलेज की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से किया गया है।
पूर्व प्रधानाचार्य एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कॉलेज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 1950 में पंजीकरण के बाद करीब 60 वर्षों तक कॉलेज का नवीनीकरण नहीं हो पाया था, जिससे उसकी मान्यता पर संकट खड़ा हो गया था। वर्ष 2009 में कॉलेज में मात्र लगभग 300 छात्र रह गए थे। ऐसे कठिन दौर में क्षेत्रवासियों ने स्वामी राहुल सिंह को कॉलेज की जिम्मेदारी सौंपी।
उन्होंने गांव-गांव जाकर अभिभावकों से अपने बच्चों, विशेषकर बेटियों का नामांकन कराने की अपील की और सुरक्षा व अनुशासन का भरोसा दिलाया। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और अगले सत्र में 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लेकर कॉलेज को नई पहचान दिलाई।
सोरम निवासी चौधरी सत्यवीर सेक्रेटरी ने कहा कि कॉलेज की दुकानों के कई किराएदार लंबे समय से किराया जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने दुकानदारों से तत्काल बकाया किराया जमा करने की अपील की, अन्यथा दुकानें खाली कराए जाने की चेतावनी दी।
गढ़ी बहादुरपुर के सत्यवीर प्रधान ने कहा कि स्वामी राहुल सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई कॉलेज की प्रगति आज भी जारी है और उनके अधूरे सपनों को उनके भाई सत्येंद्र सिंह बालियान पूरा कर रहे हैं। उन्होंने दुकानों को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया।
कॉलेज अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य चौधरी सत्येंद्र बालियान ने जानकारी दी कि कॉलेज में लाखों रुपये की लागत से मीटिंग हॉल, गेस्ट हाउस और चौधरी चरण सिंह कुश्ती हाल का निर्माण कराया गया है। कॉलेज की छात्रा द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करना और खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतना कॉलेज की बड़ी उपलब्धियां हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में दुकानों का लगभग 50 लाख रुपये किराया बकाया है, जिसे न्यायालय के आदेश के अनुसार वसूला जाएगा।
पंचायत में मौजूद जनसमूह ने हाथ उठाकर प्रबंध समिति के प्रति अपना भरोसा जताया और कॉलेज हित में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सभा का संचालन जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम ने किया, जबकि अध्यक्षता कय्यूम अली ने की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप त्यागी पिछले दो दशकों (20 वर्ष) से रॉयल बुलेटिन परिवार के एक अटूट और विश्वसनीय स्तंभ हैं। दो दशकों के अपने इस लंबे सफर में आपने मुज़फ्फरनगर की हर छोटी-बड़ी राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हलचल को बेहद करीब से देखा और अपनी लेखनी से जनता की आवाज़ बुलंद की है। वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में जिला प्रभारी की ज़िम्मेदारी निभा रहे श्री त्यागी अपनी ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए पूरे जिले में पहचाने जाते हैं। जिले की खबरों, जन-समस्याओं और संवाद हेतु आप उनसे मोबाइल नंबर 9027803022 पर संपर्क कर सकते हैं।
