मुजफ्फरनगर में रोशनी से जगमगाए थाने, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष सजावट, खालापार थाना रहा आकर्षण का केंद्र
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न पुलिस थानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जिलेभर के थानों में की गई विशेष रोशनी और सजावट के कारण थाना परिसर जगमगाते नजर आए। इस पहल से राष्ट्रीय पर्व के प्रति सम्मान के साथ-साथ आमजन में सुरक्षा और विश्वास का भाव भी दिखाई दिया।
थाना खालापार प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर थाना परिसर में विशेष सजावट की गई है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि खालापार पुलिस आपकी मित्र है, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
गौरतलब है कि भाजपा शासनकाल में शहर कोतवाली की खालापार पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने की घोषणा की गई थी। 12 फरवरी 2020 को इसका शासनादेश जारी हुआ था। थाना भवन, कार्यालय, बैरक सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण हेतु शासन द्वारा 12 जुलाई 2021 को 6 करोड़ 83 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने खालापार थाने के प्रभारी निरीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला।
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाई गई है तथा नियमित गश्त के साथ पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि राष्ट्रीय पर्व शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हो।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
