मेरठ। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राज्यमंत्री ऊर्जा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में संगीत मंडली ने योजनाओं पर गीतों की प्रस्तुति दी। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को राज्यमंत्री ऊर्जा, राज्यसभा सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा लाभान्वित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में सूचना विभाग द्वारा मेरठ मंडल की उपलब्धियो एवं उत्तर प्रदेश दिवस पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया गया। अंत में राष्ट्रगान गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुये राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश और देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। यह हम सभी उत्तर प्रदेश के वासियों के लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के लक्ष्य के साथ उत्तर प्रदेश निरंतर गतिमान है। हर जिले की पहचान उसके व्यंजन के साथ जोडकर एक जिला एक व्यंजन के तहत उत्तर प्रदेश की गरिमा को बढाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खिलाडी पश्चिम क्षेत्र से निकलते है, जो सभी खेलों में वैश्विक पटल पर उ0प्र0 सहित देश का नाम रोशन कर रहे है। इसी क्रांतिधरा पर मेजर ध्यान चन्द खेल विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज आपके परिवार ने जो सपना देखा है उत्तर प्रदेश सरकार पूरी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ उसे पूर्ण करने में सहयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज मेरठ विकास के पथ पर तेजी के साथ बढता हुआ शहर है। देश की पहली रैपिड ट्रेन मेरठ से शुरू हो रही है, मेरठ विकास के निरंतर प्रतिमान स्थापित कर रहा है। मेरठ के उत्पादो को वैश्विक पहचान मिली है। आज का उत्तर प्रदेश सपने भी देखता है और उनको पूरा भी करता है।
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने यूपी दिवस की शुभकामना देते हुये कहा कि यूपी विविधता का प्रदेश हैं आज यूपी दिवस का आयोजन उत्तर प्रदेश सहित देश की सभी राजधानियों में किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति एवं प्रतिभागियो को जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह ने मतदाता शपथ दिलाई।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी का राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर द्वारा उद्घाटन किया गया। राज्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद ने प्रदर्शनी में लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया तथा लाभार्थियो को लाभान्वित किया । इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ने राज्यमंत्री ऊर्जा, राज्यसभा सांसद और जिलाधिकारी को विरासत भी-विकास कैलेंडर 2026 और सूचना डायरी 2026 भेंट की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, बीएसएस आशा चौधरी, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, लाभार्थीगण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।