मेरठ। मिशन शक्ति फेज–5.0 अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत एसपी क्राइम,नोडल अधिकारी मिशन शक्ति अवनीश कुमार के निर्देशन एवं एंटी रोमियो प्रभारी के पर्यवेक्षण में मेरठ के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम, शक्ति दीदी तथा महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, बाजारों, अस्पतालों एवं चौपालों के माध्यम से महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं तथा सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान हेल्पलाइन नंबरों, गुड टच–बैड टच, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, POCSO एक्ट, बाल श्रम एवं साइबर अपराध से संबंधित कानूनी प्रावधानों, मिशन शक्ति केंद्रों के संचालन एवं उपयोग के संबंध में जागरूकता, महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट सखी आदि की जानकारी दी गई।