नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने गुरुवार काे बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 98 के पास सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले अंकित चौहान (27 ) पुत्र रणवीर चौहान एक्सप्रेसवे पर पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस द्वारा उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि विनोद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता मुन्ना सिंह पुत्र शीशराम 7 जनवरी को सेक्टर-93 के पास नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बुधवार की देर रात को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस उक्त घटना को कार्य करने वाले वाहन की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक मामूरा गांव से कुछ दिन पहले से लापता थे। उनके परिजनों ने थाना फेस -3 में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि विजेंदर पुत्र शरीफ दयाल ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात को उसकी चाची रामकुमार पत्नी हरिकिशन अट्टा पीर के पास से गुजर रही थी, तभी एक ई-रिक्शा चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए चाची को टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।