वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे का अमेरिका में निधन..पीएम मोदी ने जताया शोक
पटना। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 8 जनवरी 2026 को अमेरिका में निधन हो गया। वे 49 वर्ष के थे।
अग्निवेश अग्रवाल अमेरिका में अपने दोस्तों के साथ स्कीइंग (Skiing) करने गए थे, जहाँ वे एक हादसे का शिकार हो गए और घायल हो गए।
उन्हें न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनिल अग्रवाल के अनुसार, वे तेजी से ठीक हो रहे थे और परिवार को उम्मीद थी कि खतरा टल चुका है।
रिकवरी के दौरान ही उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
बेटे को खोने के गम में अनिल अग्रवाल ने लिखा कि "एक बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी जाए, इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता।" उन्होंने इस दुख की घड़ी में अपने पुराने संकल्प को दोहराया:
कमाई का 75% हिस्सा दान करेंगे अनिल
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे 'अग्नि' से वादा किया था कि वे अपनी कमाई का 75% से ज्यादा हिस्सा समाज कल्याण में लगाएंगे। अब वे इस वादे को और भी मजबूती से पूरा करेंगे। उन्होंने बाकी की जिंदगी और भी सादगी से जीने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और अग्रवाल परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
