AMU में बड़ा विवाद! हिंदू प्रोफेसर का आरोप— 27 साल से उत्पीड़न, विभागाध्यक्ष कर रहे बदनाम
अलीगढ़।"अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां AMU की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रचना कौशल ने अपने ही विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नफीस अंसारी पर मानसिक उत्पीड़न और बदनाम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रो. रचना कौशल का कहना है कि उन्हें जानबूझकर मुस्लिम छात्रों के साथ भेदभाव करने के झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है, ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके और उन पर मानसिक दबाव बनाया जा सके। उन्होंने साफ कहा कि इन आरोपों का कोई आधार नहीं है।
प्रो. कौशल ने दावा किया कि
“मैंने AMU में 27 साल तक ईमानदारी से सेवा दी है, लेकिन हिंदू होने के कारण मुझे लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभागाध्यक्ष प्रो. नफीस अंसारी उन्हें बार-बार यह कहकर दबाव बनाते रहे कि अगर उन्हें यहां काम करने में परेशानी है तो BHU चले जाने का विकल्प चुन लें। प्रो. कौशल के मुताबिक, यह बयान उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और संस्थान छोड़ने पर मजबूर करने की कोशिश थी।
इस पूरे मामले को लेकर प्रो. रचना कौशल ने विश्वविद्यालय प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
फिलहाल इस विवाद पर प्रो. नफीस अंसारी या AMU प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह मामला अब केवल एक व्यक्तिगत विवाद नहीं रह गया है, बल्कि विश्वविद्यालयों में धार्मिक भेदभाव, कार्यस्थल की गरिमा और महिला प्रोफेसरों की सुरक्षा जैसे गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
