त्योहारों पर भीड़ से निपटने मुरादाबाद मंडल ने बढ़ाई ट्रेन सेवाएं, स्टेशन पर खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर


अतिरिक्त टिकट काउंटर और स्टाफ तैनाती

सुरक्षा और निगरानी में कोई कमी नहीं
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और टिकट चेकिंग स्टाफ को विशेष रूप से सतर्क किया गया है। डीआरएम ने बताया कि कंट्रोल रूम से सभी गाड़ियों की समय पर संचालन की निगरानी की जा रही है, ताकि कोई ट्रेन देर न हो और यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियों की सूची और फेरे
डीआरएम संग्रह मौर्य ने बताया कि हरिद्वार से राजगीर स्टेशन तक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के 12 फेरे होंगे। वहीं हरिद्वार से साबरमती स्पेशल के 14 फेरे, योगनगरी ऋषिकेश से सियालदह स्पेशल छह फेरे, योगनगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर स्पेशल 15 फेरे और देहरादून से हैदराबाद डेक्कन स्पेशल के 13 फेरे संचालित किए जाएंगे।
स्वच्छता और सुरक्षित यात्रा का ध्यान
स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई बनाए रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की ज्वलनशील सामग्री न ले जाएं और रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।