मेरठ। मेरठ का एक्यूआई शनिवार की रात 300 के पार पहुंच गया है। शनिवार की रात 11 बजे शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 341 मापा गया। जो कि खतरनाक श्रेणी में है। हालात ये ही रहे तो दीपावली पर एक्यूआई 400 के पार पहुंचेगा। वायु प्रदूषण का खतरा जिले की आबादी पर मंडरा रहा है। शहर में तीन सेंटर हवा की गुणवत्ता माप रहे हैं। एक अक्तूबर 2025 को मेरठ का एक्यूआई केवल 80 था। लेकिन अब ये लगातार धूल और धुआं बढ़ने से यह 300 पार कर गया। ऐसे में वास्तविक स्थिति और खराब हो सकती है।
एनसीआर में दीपावली से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को मेरठ देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों की सूची में छठवें स्थान पर रहा। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी है।
जिले का एक्यूआई स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण विभाग की ओर से शनिवार की रात 341 शहर का प्रदूषण मापा गया। मेरठ ही नहीं गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, नोएडा का एक्यूआई स्तर भी 300 के पास पहुंच रहा है। ग्रेप सिस्टम लागू होने के बाद भी प्रदूषण घटने की जगह बढ़ता जा रहा है।
मेरठ का एक्यूआई 341, बागपत 280, गाजियाबाद 335, मुजफ्फरनगर 293 एक्यूआई दर्ज किया गया। मेरठ के प्रमुख क्षेत्रों जयभीम नगर सबसे प्रदूषित 340 दर्ज किया गया। गंगानगर 290, पल्लवपुरम 279, बेगमपुल 320, दिल्ली रोड 314 एक्यूआई दर्ज किया गया।