सहारनपुर। सर्दी के कारण हवा में नमी वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इस बार अभी तक बारिश न होने के कारण एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 180 तक पहुंच गया है। सामान्य दिनों में सहारनपुर का एक्यूआई 100 से 120 तक रहता है। सर्दियों में हवा भारी होने के कारण उद्योगों और वाहनों आदि ने निकलने वाला धुंआ ऊपर नहीं उठ पाता है। साथ ही धूल के कण भी हवा में घुले रहते हैं, जो सर्दियों में वायु प्रदूषण को बढ़ाते हैं।
बीते वर्षों में सर्दी की शुरुआत में बारिश होने की वजह से एक्यूआई का स्तर कम रहा, लेकिन इस बार बारिश नहीं होने से हवा में प्रदूषण का जहर घुल रहा है। जो एक्यूआई पिछले करीब एक महीने से 140 से 160 तक बना हुआ था वह अब बढ़कर 180 तक पहुंच गया है। सहारनपुर से सटे हरियाणा के यमुनानगर का एक्यूआई 220 रहा।
सर्दी और वायु प्रदूषण सांस और दिल के मरीजों के लिए ज्यादा नुकसानदायक माना जाता है। यही वजह है कि जनपद में अक्तूबर से सांस और दिल के मरीजों की तकलीफ लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल के फिजिशियन की ओपीडी में भी काफी मरीज सांस, बीपी और दिल की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।