सहारनपुर (सरसावा)। सरसावा सहकारी चीनी मिल के समीप बीती रात रेलवे ओवर ब्रिज से नीचे गिरने से बाइक सवार सरसावा निवासी दो युवक विकास (24) और राजन (33) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि सरसावा के मोहल्ला हरिजनान निवासी विकास अपने साथी राजन निवासी राधा स्वामी कॉलोनी को बाइक से कहीं पर छोड़ने जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बाइक सवार नगर की चीनी मिल के समीप रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे तो अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई।
दोनों युवक बाइक से उछलकर ओवरब्रिज से करीब 30 फीट नीचे खेत में जा गिरे। इसी दौरान खेत से वापस लौट रहे साईकिल सवार एक किशोर ने लहूलुहान हालत में दोनों को खेत में पड़े देखा। इसके बाद उसने पीआरवी चालक को फोन किया। पीआरवी चालक के द्वारा सरसावा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। गंभीर हालत होने के कारण दोनों को सीएचसी से राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी रेफर कर दिया गया। वहां दोनों युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने उनके पास से मिले मोबाइल से दोनों की पहचान कर परिजनों को हादसे की खबर की। इसके बाद परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अस्पताल पहुंचे एक युवक प्रिंस ने बताया कि विकास उसका भाई था। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।