Wednesday, April 2, 2025

 मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार,एक फरार

 

 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में थाना फुगाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री को जब्त किया है। इस ऑपरेशन में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध शस्त्र, शस्त्र निर्माण के उपकरण, और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

 

किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना

 

जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण और विक्रय से जुड़े मामलों में गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल की निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी फुगाना संतप्रसाद उपाध्याय और थानाध्यक्ष फुगाना गजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना फुगाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की।

 

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्राम सरनावली के जंगल में स्थित एक गन्ने के खेत में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य हो रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी स्थान की घेराबंदी कर दबिश दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य अभियुक्त फरार हो गया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में छात्र की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध शस्त्र, शस्त्र निर्माण के उपकरण, और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0 79/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

 

भाजपा के संगठन विस्तार में महिलाओं व युवाओं को मिलेगी तरजीह, 98 हज़ार बूथ समिति हुई गठित

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुरेन्द्र पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम लिसाढ, थाना कोतवाली शामली,बिरजू उर्फ ब्रजपाल पुत्र सुखवीर, निवासी ग्राम लिसाढ, थाना कोतवाली शामली के रहने वाला है। जबकि फरार अभियुक्त का नाम छोटू उर्फ रामकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम लिसाढ, थाना कोतवाली शामली का रहने वाला है।

 

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने फरार साथी के साथ मिलकर अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य करते थे। निर्मित किए गए शस्त्रों को मांग के अनुसार विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता था।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय