Saturday, March 29, 2025

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ IMA की पहल: 9 से 15 साल की बच्चियों का मुफ्त टीकाकरण अभियान

गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गाजियाबाद में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस सिलसिले में IMA ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जहां डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए ‘ब्यूटीफुल टुमारो’ संस्था के सहयोग से 9 से 15 साल की बच्चियों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

IMA के डॉक्टर्स ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 6,000 से अधिक बच्चियों का टीकाकरण किया जा चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है, जिससे समय पर जांच और 9 से 15 वर्ष की आयु की बच्चियों के टीकाकरण से 98% तक बचाव संभव है।

शामली में भाजपा नेता की गिरफ्तारी से उबाल: माँ ने सरकार पर साधा निशाना, व्यापारियों ने किया बाजार बंद का ऐलान

डॉक्टर्स ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्लम एरिया में रहने वाली बच्चियों और महिलाओं में जागरूकता की कमी के चलते इस बीमारी का समय पर पता नहीं चल पाता है। ऐसे में यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

‘डोरी तोड़ना बलात्कार का प्रयास नहीं’, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, बुधवार को करेगा सुनवाई

यह टीकाकरण शिविर जिला विद्यालय निरीक्षक, गाज़ियाबाद, स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाज़ियाबाद के मार्गदर्शन में इस अभियान को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

डॉ. अंजना सिंह ने कहा कि “सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है। जितनी जल्दी इसे अपनाया जाएगा, उतना ही बेहतर परिणाम मिलेगा।”

योगी सरकार ने यूपी को आठ साल में बनाया सबसे अग्रणी राज्य, विदेशों में होती है योगी मॉडल की डिमांड -सोमेंद्र तोमर

डॉ. मधु गुप्ता ने बताया कि “समय पर टीकाकरण से महिलाओं को भविष्य में इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है। हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चियों तक यह वैक्सीन पहुंचे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय