गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गाजियाबाद में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस सिलसिले में IMA ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जहां डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए ‘ब्यूटीफुल टुमारो’ संस्था के सहयोग से 9 से 15 साल की बच्चियों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
IMA के डॉक्टर्स ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 6,000 से अधिक बच्चियों का टीकाकरण किया जा चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है, जिससे समय पर जांच और 9 से 15 वर्ष की आयु की बच्चियों के टीकाकरण से 98% तक बचाव संभव है।
डॉक्टर्स ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्लम एरिया में रहने वाली बच्चियों और महिलाओं में जागरूकता की कमी के चलते इस बीमारी का समय पर पता नहीं चल पाता है। ऐसे में यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
यह टीकाकरण शिविर जिला विद्यालय निरीक्षक, गाज़ियाबाद, स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाज़ियाबाद के मार्गदर्शन में इस अभियान को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
डॉ. अंजना सिंह ने कहा कि “सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है। जितनी जल्दी इसे अपनाया जाएगा, उतना ही बेहतर परिणाम मिलेगा।”
डॉ. मधु गुप्ता ने बताया कि “समय पर टीकाकरण से महिलाओं को भविष्य में इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है। हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चियों तक यह वैक्सीन पहुंचे।”