Tuesday, January 7, 2025

बिहार में पप्पू यादव के नेतृत्व में सड़क पर उतरे बीपीएससी अभ्यर्थी, लगाया जाम

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा शक्ति के छात्र सड़क पर उतर आए हैं। सांसद पप्पू यादव के कहने पर आज बिहार में रेल और सड़क जाम की योजना बनाई गई थी। इसी के तहत बेगूसराय के युवा शक्ति नेता पिंटू कुमार के नेतृत्व में कई छात्र सुबह से ही एनएच 31 पर पहुंचे और पावर हाउस चौक पर जाम लगा दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में 2 साल पहले आबंटित हो गए थे दीनदयाल आवास, अभी तक नहीं मिला कब्ज़ा, मंत्री ने कमिश्नर से जताई नाराजगी

 

जाम की वजह से एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। छात्रों का आरोप है कि नीतीश सरकार तानाशाह बन गई है और आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराया जाए। इस मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस और बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रदर्शन स्थल पर मौजूद हैं। युवा नेता पिंटू कुमार ने बताया कि आज राष्ट्रीय नेता पप्पू यादव जी के आह्वान पर पूरे बिहार में बीपीएससी डी एग्जाम को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और सड़क जाम किए गए।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर

 

अगर बीपीएससी परीक्षा का आयोजन नहीं होता है, तो हम इस आंदोलन को और उग्र करेंगे। पप्पू यादव बीपीएससी छात्रों के हित में लगातार संघर्ष कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने पटना में रातभर धरना प्रदर्शन किया। फिलहाल भी, पटना के रोड रोड और रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन जारी है।” युवा नेता ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के पुनः आयोजन की मांग को लेकर आज पूरे बिहार में हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आप सभी को मालूम है कि एक महीने से बीपीएससी परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।

मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में पाल समाज के घरों पर दलितों ने किया हमला, सैंकड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

बिहार के छात्र इस मुद्दे को लेकर सड़क पर हैं। क्या बीपीएससी परीक्षा की मांग करना गलत है? क्या हम छात्रों का हक नहीं बनता कि हमें परीक्षा दी जाए? एक अन्य छात्र ने बताया कि हमारी मांग साफ है – बीपीएससी परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द किया जाए। अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती, तो हम यह आंदोलन और उग्र करेंगे। कुछ संगठन सरकार से मिले हुए हैं और छात्रों को बहलाने का काम कर रही हैं, लेकिन बिहार के छात्र अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। हम अपनी परीक्षा लेकर रहेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!