खतौली। रविवार को घटायन-जानसठ रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, खतौली थाना क्षेत्र के गांव घटायन निवासी सनी और सागर बाइक से जानसठ जा रहे थे। रास्ते में उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सागर की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर में सरकारी चकरोड पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर बनाया गया रास्ता
सनी की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के पीछे बाइक की तेज रफ्तार को कारण बताया जा रहा है।