मेरठ। मेरठ में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बेरोजगारों को बंपर नौकरी मिलेगी। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ मण्डल ने जानकारी दी है कि दिनांक 27 व 28 फरवरी 2025 को स्वामी विवेकानन्द सुभारती यूनिवर्सिटी परतापुर बाईपास मेरठ में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक तथा आई०टी०आई०, डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता आदि से सम्बन्धित निजी क्षेत्र की 100 नामचीन कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है वर्तमान में अभी तक 41 कम्पनियां पोर्टल पर उपस्थित हो चुकी है, प्रत्येक दिन 60-70 कम्पनियां पोर्टल पर आयेगी।
मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब
जोकि 5000-15000 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराके रोजगार दिये जायेंगे। इन पदों हेतु 15000-30000 रूपये वेतन प्रस्तावित किया गया है। (27 फरवरी 2025 को बीबीए, एमबीए, बीकॉम, एमकॉम, बीए, एमए, बीएससी, एमएससी, बीएनवाईएस, बीसीए, एमसीए, डिप्लोमा, बीटेक, सीएस, आईटी, कृषि, बी फॉर्मासी सहित सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स) (28 फरवरी 2025 को हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई०टी०आई०, पॉलोटेक्निक डिप्लोमा, बी०टेक, एम०ई०, ईसी०, ई०ई० सी०ई०) रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के यूजर आई०डी०/पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें।
मुज़फ्फरनगर में तालाब में डूबने से युवक की मौत, तालाब के किनारे घूम रहा था युवक
जिन अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीयन नहीं है वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निःशुल्क की जायेगी। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा। रोजगार मेले की समस्त प्रक्रिया निःशुल्क सम्पन्न करायी जाती है।
मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश
वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के फलस्वरूप वाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्यों के दृष्टिगत श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा एकीकृत rojgaarsangam.up.gov.in का विकास कराया गया है। बेरोजगारों के हितार्थ एकीकृत पोर्टल पर कैम्पस प्लेसमेन्ट, डायरेक्ट हायरिंग, ऑनलाईन काउन्सिलिंग एवं लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम की व्यवस्था विकसित की गयी है। बदलते परिदृश्य में युवाओं को रोजगार की नयी सम्भावनाओं पर विचार करना आवश्यक है। परिवर्धित रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से युवा अपना भविष्य स्वंय निर्धारित करें।