मुख्य विकास अधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक में लंबित आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंकों को निर्देशित किया कि सोमवार (3 मार्च 2025) तक सभी आवेदनों का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने 3 मार्च 2025 को जिला उद्योग केंद्र में विशेष कैंप आयोजित कर बैंकों को ऋण वितरण करने के निर्देश भी दिए।