मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने से नाराज राजपूत समाज के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की तथा सपा सांसद का इस्तीफा मांगा। ठाकुर समाज ने कहा कि जिस तरह से ठाकुरों ने लोकसभा चुनाव में सपा को विजय दिलाई है, उसी तरह सपा को धरातल में उतारने का काम भी ठाकुर समाज ही करेगा।
मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिला मोबाइल, जेलर से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज
आक्रोशित ठाकुर समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सपा सांसद की सदस्यता समाप्त किये जाने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में आज ठाकुर समाज के सैंकडों गणमान्य नागरिक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा उन्होने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महान पराक्रमी राणा सांगा के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध करते हुए रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद और राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के गगनभेदी नारे लगाये। ठाकुर समाज के इस प्रदर्शन में बडी संख्या में अधिवक्ता भी शामिल रहे, जिससे इस आंदोलन को और अधिक बल मिला।
संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सपा सांसद रामजीलाल की कोई हैसियत नहीं है कि वह महान पराक्रमी के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग करें, इसलिए सपा सांसद के अन्दर जरा भी मानवता है, तो उन्हें अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यदि अपनी पार्टी बचानी है, तो उन्हें तुरंत रामजीलाल से इस्तीफा मांग लेना चाहिए।
मुजफ्फरनगर के गांधीनगर और आसपास के क्षेत्रों में 27 मार्च को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
ठाकुर राजेन्द्र सिंह पुंडीर ने कहा कि राजपूत समाज का एक गौरवशाली इतिहास और सम्मान रहा है, जिस पर सपा सांसद ने हमला करने का प्रयास किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इसका परिणाम समाजवादी पार्टी को आगामी चुनाव में भुगतने के लिये तैयार रहना चाहिए। ठाकुर राजेन्द्र सिंह पुंडीर ने कहा कि राणा सांगा ऐसे महान पराक्रमी वीर यौद्धा, सच्चे भारत मां के सपूत थे, जिनकी युद्ध में एक आंख, एक हाथ और एक पैर खत्म हो गया, परन्तु फिर भी मुगल आक्रांताओं के विरूद्ध भारत मां की रक्षा के लिये लडते रहे। ऐसे महान यौद्धा के बारे में बोलने की सपा सांसद रामजीलाल की कोई हैसियत नहीं है, इसलिए रामजीलाल सुमन को तुरंत गिरफ़्तार कर जेल में डाल देना चाहिए।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
ठाकुर राजेन्द्र सिंह पुंडीर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सलाह दी है कि वे अपने इस तरह के छुटभईया नेताओं पर लगाम लगाकर रखें, अन्यथा राजपूत समाज सपा को सबक सिखाने के लिये तैयार है। बाद में राजेन्द्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में भारी संख्या में एकत्रित हुए ठाकुर समाज के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें सपा सांसद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान, जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर ठाकुर अशोक एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर राहुल सिंह, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य
राजन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ठा. अग्रिस राणा, राहुल पुंडीर, योगेश ठाकुर, मुकेश पुंडीर, संजीव कुमार, धर्मेन्द्र पुंडीर, ठा. दिनेश पुंडीर, ठा. नीरज सिंह एडवोकेट, पुरूषोत्तम पुंडीर, राकेश सिंह सिसौदिया, अमित पुंडीर, विपिन कुमार एडवोकेट, संजीव कुमार एडवोकेट, अशोक राणा, अजय पुंडीर एडवोकेट, श्रवण कुमार सोम, सत्येन्द्र कुमार, सचिन पुंडीर, संतोष सिंह भदौरिया, योगेन्द्र कुमार सोम एडवोकेट, सचिन पुंडीर, मनोज कुमार पुंडीर, डा. देवेन्द्र पुंडीर, ठाकुर नीरज कुमार सिंह, श्याम सिंह पुंडीर, कुलदीप राजपूत, दिवाकर सोलंकी, ठा. नीरज सोलंकी, ठा. भीष्म सिंह पुंडीर, मानवेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, ठा. रामफल सिंह पुंडीर, विपिन, सुरेन्द्र पुंडीर, देवेन्द्र पुंडीर समेत सैंकडों की संख्या में ठाकुर समाज के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।