Sunday, April 20, 2025

यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ जिलाधिकारियों कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ​ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरते हुए कार्यालयों की जांच पड़ताल की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।पुलिस भेजने वालाें का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल कर रही है।

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, गाज़ियाबाद-आगरा के पुलिस कमिश्नर, बुलंदशहर, मथुरा,बागपत,बाराबंकी के एसपी बदले

मंगलवार दोपहर को बाराबंकी के जिलाधिकारी की ईमेल पर जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह फोर्स के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। बम डिस्पोजल दस्ता व भारी संख्या में पुलिसबल ने पूरे डीएम कार्यालय, कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर को चारों ओर से घेर कर सघन तलाशी की, लेकिन काफी देर तलाशी लेने के बाद कुछ हाथ नहीं लगा। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद भी शाम तक पूरा जिला प्रशासन और पुलिस के सभी विंग खुफिया एजेंसी सक्रिय रहीं और जांच पड़ताल करने में लगी रही। पुलिस ईमेल करने वाले का नाम व पता लगाने की काेशिश कर रही है।

यूपी सरकार ने 6 DM समेत 16 IAS अफ़सरों का किया तबादला, मुजफ्फरनगर के सीडीओ भी बदले

चंदाैली के जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकृत ईमेल पर मंगलवार सुबह एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर काे बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस ईमेल की सूचना संबंधित अफसरों को दी गई। आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व बम निरोधक दस्ता और एलआईयू के अफसर भी पहुंच गए। टीम ने सुरक्षा उपकरणों और श्वान दस्ते के साथ पूरे कार्यालय का कोना-कोना बेहद सूक्ष्मता से छान डाला की, लेकिन कहीं से भी काेई विस्फाेटक आदि नहीं मिला।

यह भी पढ़ें :  यूपी : अखिलेश का भाजपा पर निशाना, बंगाल में हुई हिंसा का चुनावी लाभ लेने का आरोप

मुजफ्फरनगर के पूर्व और वर्तमान में आगरा के डीएम अरविंद मलप्पा के बंगारी है यूपी के सबसे अमीर IAS, करोड़ों की है सम्पत्ति

इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी नाम के किसी व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से बताया कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है। इस पर सतर्कता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक की मदद से बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच की। उन्हाेंने बताया कि परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एहतियातन तौर पर फोर्स लगा दिया गया है।

मुज़फ्फरनगर में अम्बेडकर शोभायात्रा में सड़क पर मिले थे मांस के टुकड़े, पुलिस कार्यवाही से नाराज़ हुए पूर्व विधायक, जमानत रुकी

इसके अलावा आज ही अलीगढ़ जिला कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का चप्पा-चप्पा छाना। सघन चेकिंग के दौरान पुलिस काे कहीं कुछ नहीं मिला, तब प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस संबंध में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि धमकी के बाद पूरे कलेक्ट्रेट ​परिसर की पुलिस ने छानबीन की, लेकिन उनके हाथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं ​लगी है। उन्हाेंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय परिसर में फोर्स तैनात कर दिया गया है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय