Sunday, April 20, 2025

आईपीएल 2025 में पहली बार सपोर्ट स्टाफ पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में एक नया मामला सामने आया है, जब पहली बार किसी टीम के सपोर्ट स्टाफ सदस्य पर आचार संहिता के उल्लंघन के चलते जुर्माना लगाया गया है। बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिल्ली के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर कार्रवाई की है।

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुनाफ पटेल ने ‘लेवल 1’ के तहत अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन किया, जो खेल की भावना के खिलाफ आचरण से जुड़ा है। मुनाफ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया है। इसके चलते उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस काटी गई और एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया।

हालांकि, आईपीएल ने इस मामले का ब्योरा नहीं दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक मुनाफ की चौथे अंपायर से एक रणनीतिक संदेश मैदान में भेजने को लेकर गर्मागर्म बहस हुई थी।

दिल्ली कैपिटल्स पर दूसरा अनुशासनात्मक मामला

दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह इस सीजन का दूसरा अनुशासनात्मक मामला है। इससे पहले कप्तान अक्षर पटेल पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

सुपर ओवर में दिल्ली ने जीता मैच

बुधवार का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमें 188 रन बनाकर बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया। दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को सिर्फ 11 रन पर रोक दिया। इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने महज 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर कोतवाली पुलिस ने किया कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, चार गाड़ियां बरामद

जीत के बाद दिल्ली के डगआउट में जश्न का माहौल था। मुनाफ पटेल, हेमांग बदानी और केविन पीटरसन समेत कोचिंग स्टाफ ने एक-दूसरे को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया। वहीं, राजस्थान के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित पूरा कैंप मायूस नजर आया।

दिल्ली ने शीर्ष पर कब्जा जमाया

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने छह में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। वे इस सीजन 10 अंक तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय