शामली। शहर के गांधी चौक बाजार स्थित श्री कुटी शिव मंदिर कमेटी और दुकानदारों के बीच बीते छह महीनों से चल रहा किरायेदारी विवाद शुक्रवार को नए मोड़ पर पहुंच गया। पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका संबंधी रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम कोर्ट ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार विवादित दुकानों को कुर्क करने के आदेश जारी किए।
कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए नायब तहसीलदार गौरव सागवान ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दुकानों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें सील करवा दिया। कुर्क की गई दुकानों में संजीव बंसल, अनिल गुप्ता, राजीव तायल और अनिल जैन की दुकानें शामिल हैं।
बदन सिंह बद्दों की गिरफ्तारी के लिए करेंगे प्रयास, मेरठ में चार्ज लेते ही बोले एडीजी भानु भास्कर
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उक्त कार्यवाही पुलिस की उस रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच झगड़े की आशंका जताई गई थी। इसी के चलते प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि मंदिर कमेटी और दुकानदारों के बीच दुकानों के मालिकाना हक और किराया भुगतान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद में पूर्व में भाजपा नेता विवेक प्रेमी को भी साधु-संतों पर हमले के मामले में जेल जाना पड़ा था, जिससे मामला और भी तूल पकड़ गया था।
अब सीसीएसयू में बिना आईडी… नो एंट्री! शाम 7 बजे के बाद आम लोगों का प्रवेश बंद
कोर्ट ने दोनों पक्षों को आगामी 29 अप्रैल को दस्तावेजों और साक्ष्यों के साथ एसडीएम कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है, जिसके बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।
आज रहेगा मेरठ बंद, व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च, स्कूल और पेट्रोल पंप दोपहर तक रहेंगे बंद
इस कार्यवाही के दौरान बाजार में बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए, लेकिन पुलिस फोर्स की सख्ती के चलते कोई विरोध नहीं हो सका। प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया।