मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर में घर के बाहर हुई फायरिंग मे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर अपने घर में सो रहे आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस घटना के पीछे मुकदमेबाजी की रंजिश को देखते हुए संदिग्ध मानकर चल रही है। घायल पर जिसने गोली चलाने का आरोप लगाया है कि उसकी बहन ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करा रखा है जो मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।
मुज़फ्फरनगर में बेटे ने मां की हत्या का लिया बदला, हत्यारोपी को मार दी गोली
मोहल्ला किदवई नगर निवासी मोनिस देर रात अचानक घर के बाहर हुई फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया। उसने पुलिस को फायरिंग की सूचना दी। जानकारी मिलते ही खालापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उस पर जावेद निवासी किदवईनगर ने जानलेवा हमला किया है।
मुज़फ्फरनगर में SDM हटा रही सरकारी भूमि से अवैध कब्जे, गन्ने की फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर
रात्रि में ही पुलिस ने दबिश देकर जावेद को उसके मकान से हिरासत में ले लिया। दबिश के दौरान वह अपने मकान में सो रहा था। पुलिस उसे लेकर थाने पर आ गयी। हिरासत में लिए गए युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी बहन ने मोनिस पर मुकदमा दर्ज करा रखा है, जो न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। उसने फंसाने के लिए यह षडयंत्र रचा है।
थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि जिस वक्त यूपी-112 मौके पर गई थी। उसने घटना स्थल की मोबाइल से रिकार्डिंग की थी, उस समय घटना स्थल पर कारतूस नहीं था। उसके बाद जब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कारतूस पड़ा मिला, जो संभवत: बाद में डाला गया होगा। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इस संबंध में थाने पर कोई तहरीर नही मिली है।