सर्दियों में गुलाब में फूल नहीं आ रहे, जानिए आसान घरेलू उपाय, बड़ी कलियां और ढेर सारे फूल
अगर आपके घर में लगा गुलाब का पौधा हरा भरा तो है लेकिन उसमें कलियां नहीं आ रहीं या फूल बहुत छोटे रह जा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। यह समस्या सर्दियों में बहुत आम है। ठंड बढ़ने के कारण गुलाब की बढ़वार धीमी हो जाती है और इसका सीधा असर फूलों पर पड़ता है। सही देखभाल और कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इस परेशानी को आसानी से दूर किया जा सकता है।
ठंड में गुलाब की ग्रोथ धीमी क्यों हो जाती है
केले के छिलके से कैसे बढ़ेगा फूलों का साइज
गुलाब में ज्यादा फूल और बड़े साइज के लिए केले के छिलके बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इनमें पोटेशियम और फास्फोरस भरपूर मात्रा में होता है जो फूलों की ग्रोथ को मजबूत बनाता है। केले के छिलकों को दो से तीन दिन धूप में सुखाकर पीस लें और महीने में एक बार गमले की मिट्टी में थोड़ा सा मिला दें। कुछ ही समय में आपको फूलों के साइज और रंग में फर्क दिखने लगेगा।
सर्दियों में छंटाई क्यों है जरूरी
सर्दियों की शुरुआत में गुलाब की हल्की छंटाई करना बहुत जरूरी होता है। सूखी टहनियां और पीले पत्ते हटा देने से पौधे की ऊर्जा नई शाखाओं में लगती है। जितनी ज्यादा नई टहनियां निकलेंगी उतनी ही ज्यादा कलियां आएंगी। कट हमेशा तिरछे लगाएं और कटे हिस्से पर हल्दी पाउडर जरूर लगाएं ताकि संक्रमण न हो।
धूप की कमी से रुक जाती है कलियों की ग्रोथ
गुलाब का पौधा धूप बहुत पसंद करता है। रोजाना कम से कम पांच से छह घंटे की सीधी धूप जरूरी होती है। अगर पौधा ज्यादा समय छांव में रहेगा तो उसमें फूल नहीं आएंगे। सर्दियों में धूप कम मिलती है इसलिए गमले को ऐसी जगह रखें जहां दिन भर अच्छी धूप आती हो।
पानी और मिट्टी का सही संतुलन रखें
ठंड के मौसम में गुलाब को ज्यादा पानी देना नुकसान पहुंचा सकता है। मिट्टी हमेशा हल्की नम रखें लेकिन गीली न होने दें। पानी देने से पहले उंगली से मिट्टी जरूर जांच लें। सुबह के समय पानी देना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे जड़ों को ठंड का झटका नहीं लगता।
हल्की गुड़ाई और घरेलू खाद का असर
हफ्ते में एक बार गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करने से जड़ों को हवा मिलती है और पौधा तेजी से बढ़ता है। सूखे पत्ते और मुरझाए फूल समय पर हटाते रहें। अगर चाहें तो पंद्रह दिन में एक बार इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती या सरसों की खली का पानी भी दे सकते हैं। इससे पौधे को अतिरिक्त पोषण मिलता है।
अगर आप इन आसान और घरेलू उपायों को अपनाते हैं तो सर्दियों में भी आपका गुलाब का पौधा ढेर सारी कलियों और बड़े खूबसूरत फूलों से भर जाएगा और आपका घर रंग बिरंगा नजर आएगा।
