जयपुर। सांसद जयन्त चौधरी ने राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध “यूनिवर्सिटी फाइव ईयर लॉ कॉलेज”, जयपुर को इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि गत 5 अक्टूबर, 2023 को जयन्त चौधरी महाविद्यालय के निमंत्रण पर “छात्र संवाद कार्यक्रम” में यहां जयपुर आए थे। उक्त अवसर पर प्रबंधन एवं छात्रों ने उनसे महाविद्यालय में इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु सहायता का अनुरोध किया गया था।
छात्रों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सांसद ने कहा कि नये दिशा-निर्देशों के अनुसार मैं अपनी सांसद निधि से एक वर्ष में 25 लाख रुपए अपने राज्य से बाहर दे सकता हूं। मैंने परसों 15 लाख रुपए भरतपुर में दिए हैं। इस वर्ष के शेष 10 लाख रुपए मैं इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु यहां दूंगा तथा अगले वर्ष भी आवश्यकता के अनुरूप या 25 लाख रुपए, जो भी आवश्यक होगा, दूंगा।
सांसद जयन्त चौधरी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से आए छात्रों का सर्वांगीण विकास आवश्यक है। इसके लिए आउटडोर तथा इंडोर खेलों का बहुत महत्व है तथा मेरी सांसद निधि इसी लक्ष्य को समर्पित है।