दिसंबर 2025 में कार बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मारुति बलेनो नंबर वन, SUV सेगमेंट का जबरदस्त दबदबा
दिसंबर 2025 भारत के पैसेंजर व्हीकल बाजार के लिए बेहद खास महीना साबित हुआ। साल के आखिरी महीने में ग्राहकों का भरोसा और उत्साह दोनों साफ नजर आया। हैचबैक से लेकर सेडान और SUV तक हर सेगमेंट में शानदार मांग देखने को मिली। इसी का नतीजा रहा कि टॉप कारों की बिक्री में बड़ी बढ़त दर्ज की गई और बाजार ने नई ऊंचाई छू ली।
टॉप कारों की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल
सबसे आगे रही Maruti Suzuki बलेनो और फ्रोंक्स
बिक्री के मामले में दिसंबर 2025 में Maruti Baleno देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इसकी 22108 यूनिट बिकीं और सालाना आधार पर इसमें 142.6 प्रतिशत की शानदार बढ़त दर्ज हुई। इसके बाद Maruti Fronx ने दूसरा स्थान हासिल किया। फ्रोंक्स की 20706 यूनिट बिकीं जो पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी हैं। यह दिखाता है कि कॉम्पैक्ट SUV को लेकर ग्राहकों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।
Tata Motors नेक्सन की मजबूत मौजूदगी
तीसरे स्थान पर Tata Nexon ICE और EV ने 19375 यूनिट बिक्री के साथ अपनी पकड़ मजबूत रखी। इसमें 43 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ देखने को मिली। यह साफ संकेत है कि पेट्रोल और डीजल के साथ इलेक्ट्रिक SUV की मांग भी लगातार बनी हुई है। इसके बाद Maruti Dzire और Maruti Swift ने भी अच्छी बिक्री दर्ज की और दोनों मॉडल टॉप लिस्ट में बने रहे।
SUV सेगमेंट का बढ़ता दबदबा
दिसंबर 2025 में SUV सेगमेंट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यही ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है। टॉप 15 SUVs की कुल बिक्री 179357 यूनिट रही। यह दिसंबर 2024 के मुकाबले 35.04 प्रतिशत ज्यादा है। SUV चार्ट में Maruti Suzuki Fronx पहले स्थान पर रही जबकि Nexon उसके बेहद करीब दूसरे नंबर पर रही। यह ट्रेंड आने वाले महीनों में भी जारी रहने की उम्मीद है।
बाजार के लिए सकारात्मक संकेत
Brezza और Ertiga ने स्थिर बिक्री बनाए रखी। Punch ICE और EV तथा Scorpio क्लासिक और N की मौजूदगी ने दिखा दिया कि कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV की मांग मजबूत बनी हुई है। इस सूची में Wagon R एकमात्र मॉडल रहा जिसमें सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली। कुल मिलाकर दिसंबर 2025 की यह बिक्री भारतीय ऑटो बाजार के लिए बेहद सकारात्मक संकेत देती है।
