2026 में धमाका करने आ रही हैं तीन नई SUVs: Tata Sierra, New Gen Kia Seltos और Renault Duster, Hyundai Creta की बादशाहत को मिलेगी कड़ी टक्कर

अगर आप भी कारों के शौकीन हैं तो आपके लिए साल 2026 बेहद खास होने वाला है। अब तक इंडियन ऑटो मार्केट में Hyundai Creta का ही जलवा रहा है और पिछले दस सालों से ये कार मिड-साइज SUV सेगमेंट की बादशाह बनी हुई है। लेकिन आने वाला वक्त Creta के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि 2026 में तीन नई दमदार एसयूवी बाजार में एंट्री लेने वाली हैं जो इसकी बादशाहत को सीधी चुनौती देंगी। ये कारें हैं Tata Sierra, New Gen Kia Seltos और New Renault Duster। आइए जानते हैं इन तीनों के बारे में विस्तार से।
Tata Sierra: रेट्रो लुक और इलेक्ट्रिक पावर का संगम
इंटीरियर में थ्री-स्क्रीन सेटअप, लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और हार्मन साउंड सिस्टम जैसे हाई-टेक फीचर्स होंगे। इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। सिएरा खासतौर पर उन लोगों को आकर्षित करेगी जो इलेक्ट्रिक ड्राइविंग और मॉडर्न डिजाइन चाहते हैं।
New Gen Kia Seltos: प्रीमियम स्टाइल और एडवांस टेक्नोलॉजी
किआ सेल्टोस पहले से ही क्रेटा की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी रही है और अब इसका न्यू जेनरेशन मॉडल 2026 में आने वाला है। जनवरी में इसका ग्लोबल डेब्यू होगा और फरवरी-मार्च तक यह भारत में लॉन्च हो सकती है। नई डिजाइन फिलॉसफी ‘Opposites United’ पर आधारित होगी जिसमें स्लिम LED DRLs, नया बड़ा ग्रिल और कनेक्टेड टेललाइट्स देखने को मिलेंगी।
इंटीरियर को भी प्रीमियम बनाया जाएगा जहां ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन्स, वायरलेस चार्जिंग, एडवांस्ड ADAS और नए अपहोल्स्ट्री विकल्प मिलेंगे। इंजन लाइनअप में मौजूदा पेट्रोल और डीजल मोटर बरकरार रहेंगे लेकिन 2027 में इसका हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च होगा। कीमत 12 से 21 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। यह SUV खासकर अर्बन बायर्स को लुभाएगी और अपनी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फील से क्रेटा को सीधी टक्कर देगी।
New Renault Duster: कम कीमत में ज्यादा वैल्यू
रेनॉल्ट डस्टर भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट को लोकप्रिय बनाने वाली कार रही है और अब चार साल के बाद यह 2026 में एक बार फिर से वापसी कर रही है। इसका लॉन्च मार्च 2026 तक हो सकता है। नया मॉडल ज्यादा रग्ड और मॉडर्न डिजाइन वाला होगा जिसमें V-शेप्ड टेललाइट्स और बॉक्सी स्टांस शामिल होगा।
इंटीरियर में 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, 7-इंच डिजिटल क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसी खूबियां होंगी। इंजन में 1.0-लीटर और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 1.6-लीटर हाइब्रिड ऑप्शन मिलेगा। इसकी कीमत 10 से 18 लाख रुपये के बीच रह सकती है, जिससे यह क्रेटा से ज्यादा किफायती साबित होगी। साथ ही 7-सीटर बिगस्टर वेरिएंट भी पेश किया जाएगा।
दोस्तों 2026 का साल SUV प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। Hyundai Creta को अब सिर्फ Tata Sierra जैसी इलेक्ट्रिक दमदार SUV ही नहीं बल्कि New Gen Kia Seltos की प्रीमियम अपील और Renault Duster की वैल्यू-फॉर-मनी स्ट्रैटजी से भी चुनौती मिलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी SUV आपके दिल पर राज करेगी।