2026 Maruti Brezza Facelift का नया लुक मनाली टेस्टिंग में हुआ लीक बेहद दमदार फीचर्स के साथ आ रही नई एसयूवी
आज आपके लिए हम लेकर आए हैं 2026 मारुति ब्रेज़ा फेसलिफ्ट से जुड़ी एक ताज़ा और रोमांचक खबर। मनाली के कठिन और ठंडे इलाकों में इस एसयूवी को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इससे साफ समझ आता है कि कंपनी अपने नए मॉडल को हर तरह की सड़कों पर परखने में कोई कमी नहीं छोड़ रही। कार भले ही भारी कवर में थी लेकिन इसमें होने वाले कई बदलाव साफ तौर पर दिखाई दिए। जिस तरह से लगातार इसकी टेस्टिंग हो रही है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारुति ब्रेज़ा फेसलिफ्ट 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च के बाद यह सीधे टाटा नेक्सन हुंडई वेन्यू किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO जैसी एसयूवी से मुकाबला करेगी।
बाहरी लुक में दिखे नए बदलाव
केबिन में बड़ा अपडेट हो सकता है
इंटीरियर का ज्यादा हिस्सा नजर नहीं आया लेकिन इस बार मारुति केबिन में अच्छे खासे बदलाव कर सकती है। बड़ा टचस्क्रीन नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वेंटिलेटेड सीट्स और बेहतर क्वालिटी वाला इंटीरियर मिलने की चर्चा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि ब्रेज़ा फेसलिफ्ट में लेवल 2 एडास फीचर्स आने की उम्मीद है जिससे यह सेग्मेंट की सबसे एडवांस कॉम्पैक्ट एसयूवी बन सकती है।
इंजन रहेगा पहले जैसा
इंजन के मामले में मारुति कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाली है। इसमें वही 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसके साथ सीएनजी मॉडल जारी रहने की उम्मीद है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी इसमें भी सीएनजी टैंक का लेआउट बदलकर बूट स्पेस बढ़ाती है जैसे उसने विक्टोरिस में किया है। अगर ऐसा होता है तो यह ग्राहकों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
2026 ब्रेज़ा क्यों होगी खास
नई ब्रेज़ा में भले ही बहुत बड़े एक्सटीरियर बदलाव न हों लेकिन फीचर्स डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में यह मौजूदा मॉडल से काफी बेहतर साबित हो सकती है। अगर आप 2026 में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ब्रेज़ा फेसलिफ्ट आपकी पसंदीदा लिस्ट में जरूर शामिल हो सकती है।
