मुजफ्फरनगर में दहेज के लिए विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाला, पति व सास समेत 6 पर मुकदमा
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) न्यूज़। जनपद के छपार थाना क्षेत्र के गांव छपरा में दहेज उत्पीड़न का एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए विवाहिता के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसे उसके मासूम बच्चे सहित घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की गुहार पर पुलिस ने पति, सास और ननद सहित परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3 लाख की मांग और मारपीट आरोप है कि हाल ही में ससुराल वालों ने नसरीन पर मायके से 3 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाया। जब उसने अपनी असमर्थता जताई, तो पति और अन्य ससुरालियों ने उसे बेरहमी से पीटा और बच्चे समेत घर से धक्के देकर निकाल दिया। छपार पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पति आफताब, सास फिरोसी, ननद मुस्कान व फरीदा, ननदोई आलिम और देवर सुफियान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
