अतिक्रमण और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून जरूरी: राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, देश में अतिक्रमण और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इन विषयों पर सरकार को स्पष्ट और सख्त नीति बनानी चाहिए।
संभल जनपद में चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि अतिक्रमण चाहे किसी ने भी किया हो, वह गलत है। इसके लिए एक स्थायी कानून बनना चाहिए। उनका कहना था कि हर दस साल में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया अनिवार्य होनी चाहिए, चाहे वह शहर हो या गांव। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पहले जहां बसें चलती थीं, वहां अब बैलगाड़ी तक निकलना मुश्किल हो गया है।
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि यह कानून बहुत पहले बन जाना चाहिए था। उन्होंने सुझाव दिया कि 25-25 साल या 50 साल की स्पष्ट नीति बनाई जाए, जिसमें सभी राजनीतिक दलों का सहयोग हो। टिकैत के अनुसार, जनसंख्या नियंत्रण आज देश की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। अगर समय रहते इस पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पूरी मजबूती के साथ लागू होना चाहिए और इसमें किसी तरह की ढील नहीं होनी चाहिए। यह मुद्दा किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि पूरे देश का है, इसलिए सभी को मिलकर इसका समाधान निकालना होगा।
